Posted By: Admin
05-Nov-2019
पटना: श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 5 नवम्बर 2019 से 11 नवम्बर 2019 तक होने वाला ये कार्यक्रम में आज आचार्य श्री केशव भारती दास जी (अध्यक्ष, इस्कॉन देहरादून) के सानिध्य में आज सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव, गायत्री मैरेज हॉल, बजरंगपुरी, गायघाट, पटना-7 में कलश यात्रा से साथ शुभारंभ हुआ।
जदयू मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कथा में पहुंच कर कथावाचक राकेश शास्त्री जी को तिलक लगाकर सम्मानित किये और पटना की महापौर श्रीमती सीता साहु एवं कथा का श्रवण किये। इस कार्यक्रम में ब्रह्म बाबा सेवा एवं शोध संस्थान, निरोगधाम के संजय कुमार सिंह,शशि जी, धर्मेन्द्र जी, कुन्दन प्रताप सिंह, मुख्य यजमान रमाकांत गिरि, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, नरेश सिंह, प्रेम, अवधेश कुमार, दिनेश, अरुण सिंह, झुना जी, संजय जी, पप्पू भाई नारियल वाले सभी लोग ने भाग लिया एवं प्रमुख रुप से कलश शोभा यात्रा में सक्रियता निभाई।